सहारनपुर। सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद को कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने महत्व देते हुए उन्हें दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन समिति में रखा गया है।
अब पैन 2.0 होंगे जारी, सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन को उन्नत बनाने का किया फैसला
सांसद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि वह इस नई जिम्मेदारी का सूझबूझ के साथ निर्णय करेंगे और आलाकमान की कसौटी पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। इमरान मसूद जैसे कद्दावर मुस्लिम नेता को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर यह साफ कर दिया है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनावों में तगड़ी चुनौती पेश करेगी।
मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस के इस निर्णय से आम आदमी पार्टी के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। इससे यह भी संकेत मिलता है कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे।