Wednesday, January 8, 2025

कोई भी पंत हो, मजहब हो, जाति हो-बिरादरी हो संविधान ही सबको समानता का अधिकार देता है-दिनेश खटीक

 

शामली। शामली में संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्रत्येक पंचायत स्तर तक यह कार्यक्रम मनाने का आह्वान किया है, यदि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि कोई देता है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा कि कोई भी पंत हो, मजहब हो, जाति हो-बिरादरी हो संविधान ही सबको समानता का अधिकार देता है।

अडानी, मणिपुर मामले पर हुआ हंगामा, लोक सभा बुधवार तक स्थगित

 

दरअसल आपको बता दें कि शामली की जिला कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी व विधायक अशरफ अली समेत जनपद के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि आज बड़ा ही सौभाग्य का दिन है कि आज पूरा देश एक पर्व के रूप में संविधान दिवस को मना रहा है।

अब पैन 2.0 होंगे जारी, सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन को उन्नत बनाने का किया फैसला

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के एसपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। देश में पंचायत स्तर तक इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर संविधान दिवस मनाया जा रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। जब मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने तो, उसके बाद से ही संविधान दिवस को भव्य रूप से मनाया जाने लगा। देश का संविधान ही देश में रहने वाले प्रत्येक मजहब, पंत व जाति बिरादरी के नागरिकों को समानता अधिकार देता है। आज के दिन को दुनिया के किसी भी देश में रहने वाला भारतीय बड़े ही गौरव के साथ मनाता है। हम सभी को संविधान को मानाना चाहिए, क्योंकि देश संविधान के अनुसार ही चलता है और पूरा विश्व भी यह मानता है कि जैसा संविधान भारत का है, वैसा संविधान किसी अन्य देशों का नहीं है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!