लखनऊ। लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लाइट हाउस योजना के अंतर्गत विकसित भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी प्रशासनिक भवन (सिग्नेचर बिल्डिंग) का उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने उद्घाटन किया।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
इस दौरान प्रशिक्षार्थियों की ट्रेड मॉडल प्रदर्शनी का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव और प्रमुख सचिव डॉ.हरिओम ने संयुक्त रूप से अवलोकन किया। वहीं निरंतर लगाये जा रहे रोजगार मेले के लिए कपिलदेव अग्रवाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव की प्रशंसा किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का निरंतर विकास कराया है। इसी क्रम में लखनऊ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है। हम तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं। संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार देने का कार्य कर रहे है।
उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ उत्तर के विधायक नीरज बोरा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, प्रशिक्षण व सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश सहित तमाम अधिकारियों की उपस्थिति रहें।