मुजफ्फरनगर। शहर के प्रमुख बाजार प्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर व्यापारियों की समस्याओं को उजागर करने के लिए संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने विकास प्राधिकरण सचिव आदित्य प्रजापति को एक ज्ञापन सौंपा। समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल और अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपनी परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विकास प्राधिकरण सचिव को बताया कि सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, और इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई थी। लेकिन इस कार्य में व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें प्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच कई दुकानदार विभिन्न कंपनियों के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनकी दुकानों पर लगे साइन बोर्ड कंपनियों के ब्रांड नाम और उनके रंगों के अनुरूप होते हैं, जिन्हें वे चाहकर भी नहीं बदल सकते। सौंदर्यीकरण के तहत दुकानों के शटर एक समान रंग के करने का प्रस्ताव है।व्यापारी चाहते हैं कि यह कार्य संबंधित विभाग द्वारा ही कराया जाए, ताकि कोई असमंजस न हो। महावीर चौक से प्रकाश चौक तक के डिवाइडर कई जगह से टूटे हुए हैं। डिवाइडर से सरिए बाहर निकले हुए हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। समिति ने इन डिवाइडरों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण की मांग की। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि डिवाइडरों पर फैंसी लाइटें, सुसज्जित पौधे और गमले लगाए जाएं, जिससे बाजार का स्वरूप आकर्षक दिखे। सड़क के ऊपर बिजली के तारों का जंजाल बना हुआ है। कई स्थानों पर तार लटके हुए हैं, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। व्यापारियों ने इन तारों को व्यवस्थित और सुरक्षित करने की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
संघर्ष समिति ने ज्ञापन में आग्रह किया कि सौंदर्यीकरण कार्य शहर के विकास के लिए जरूरी है, लेकिन इसके लिए दुकानदारों पर अनावश्यक दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। प्रशासन को व्यापारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए, ताकि सौंदर्यीकरण का काम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
ज्ञापन सौंपते समय समिति के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि व्यापारी नगर के विकास और सौंदर्यीकरण में पूरा सहयोग देंगे, लेकिन उनकी व्यावसायिक आवश्यकताओं और दिक्कतों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक राकेश त्यागी, सतपाल मान, सुनील तायल, सरदार बलविंदर सिंह, शलभ गुप्ता, पवन वर्मा, मनोज जैन स्ळ, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, भूपेंद्र गोयल, राजकुमार कालरा, शिवकुमार अग्रवाल, अतुल गोयल, हरिओम शर्मा, अभिमन्यु मित्तल, विक्की अरोरा, हेमंत मित्तल, शुभम अग्रवाल, सहित अनेकों पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।