मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कसेरवा पुलिया के पास भागने की फिराक में था, जहां उसे घेरकर दबोच लिया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।
शाहपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके 9 वर्षीय पुत्र के साथ आरोपी आरिफ पुत्र अजबा उर्फ अजबदीन (निवासी ग्राम कसेरवा, थाना शाहपुर) ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0- 33/2025, धारा 137(2) बीएनएस व 5ड/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी शाहपुर क्षेत्र की कसेरवा पुलिया के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
अपने आप को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि, पुलिस टीम सतर्क रही और बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने थाना शाहपुर पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान अपराध और अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।