Friday, September 27, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 54.11 प्रतिशत हुआ मतदान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए बुधवार को 54.11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता ने ईवीएम में कैद कर दिया है।

श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पी के पोल ने कहा कि दूसरे चरण में 54.11 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और कुल मिलाकर सुचारू रहा। उन्हाेंने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाएं जैसे बहस आदि हुईं लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की जरूरत नहीं है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्हाेंने कहा कि दूसरे चरण के दौरान मतदान देखने के लिए विदेशी दूतों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने घाटी का दौरा किया। आतंकवाद के उभरने के बाद शायद यह पहली बार है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जम्मू-कश्मीर में चुनाव देखने की अनुमति दी गई। हालांकि इस कदम की पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आलोचना की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव देश का आंतरिक मामला है।

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में शाम सात बजे तक के मिले आंकड़ों के अनुसार बडगाम में 58.9 प्रतिशत, गांदरबल में 58.81 प्रतिशत, पुंछ में 71.59 प्रतिशत, राजौरी में 68.22 प्रतिशत, रियासी में 71.81 प्रतिशत, श्रीनगर में 27.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को निर्धारित है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय