मेरठ। कंकरखेड़ा में ट्यूशन के लिए निकली कक्षा पांच की छात्रा हिमानी लापता हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छात्रा को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया। छात्रा केदरानाथ घूमने जा रही थी।
रामनगर ई-260 निवासी चंदन सिंह ने बताया कि वह ओमान में नौकरी करते हैं। फिलहाल एक महीने की छुट्टी पर घर आए हैं। उनकी 11 साल की बेटी हिमानी सिंह बुधवार दोपहर ट्यूशन पढ़ने गई थी। जब देर शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन छात्रा के ट्यूशन पहुंचे। जहां पता चला कि छात्रा ट्यूशन नहीं आई है।
पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व बेटी ने केदारनाथ जाने की इच्छा जताई थी। परिजनों के अनुसार छात्रा ने बुधवार को स्कूल की एक साथी से केदारनाथ जाने की बात कही थी। परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई।
कंकरखेड़ा कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया।