मेरठ। लखनऊ में यूपी 112 में बतौर काल टेकर काम करने वाली महिला कर्मियों की हड़ताल का असर मेरठ पर भी पड़ा है। पुलिस सहायता या अग्निशमन सहायता के लिए 112 नंबर पर काल करने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को आपातकालीन सेवा 112 पर अलग-अलग लोगों द्वारा कई बार फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।
लखनऊ में बीते तीन दिनों से वेतन वृद्धि को लेकर यूपी 112 की कॉल टेकर महिला कर्मी हड़ताल पर हैं और धरना दे रही हैं। यूपी 112 केंद्रीकृत नंबर है और इसका मुख्यालय लखनऊ में ही है। ऐसे में लखनऊ में चल रही हड़ताल का असर पूरे प्रदेश में यूपी 112 पर पड़ रहा है। बुधवार को जब यूपी 112 पर अलग-अलग नंबरों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो नंबर बिजी बताता रहा।
काॅल कनेक्ट हुई भी तो वह दूसरी ओर रिसीव नहीं हुई। मेरठ में 112 सेवा पर काम करने वाले एक कर्मी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि बीते दो दिनों से लखनऊ कंट्रोल रूम से एक भी काॅल उसके पास नहीं आई है।