Wednesday, January 22, 2025

देवरिया में छोला खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी , 60 भर्ती

देवरिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकिय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मैहरोना थाना बरियारपुर में संचालित जहाँ 350 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। थाना बरियारपुर में संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मैहरोना के छात्रों की साेमवार को छोला खाने से अचानक तबीयत खराब हो गई। कुछ बच्चों की पेट दर्द, कुछ उल्टी और कुछ चक्कर आने की शिकायत थी।

 

 

एक साथ इतने बच्चों की तबीयत खराब होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सीएमओ ने स्कूल में मेडिकल टीम भेजी। जांच के बाद नितेश गौड़ (13 ) कक्षा 7 औरआकाश कुमार कन्नौजिया (15) कक्षा 9, अंकेश भारतीय (14), अमन कुमार(16), रत्नेश कुमार (16), आयूष कुमार (10), विमल गुप्ता (10), जिगर कुशवाहा (13), निरंजन मद्वेशिया (14), रितेश (11), अंकित पासवान (13), अजय कुशवाहा (13), नैतिक कुमार (12), शुभम प्रजापति(12), अखिलेश कुमार(15), सन्न्नी गोड़, (15), सिद्वार्थ(16), किशन (14), शिवम पाण्डेय(12), शिवम कुमार (13), प्रिंस कुमार (16),चंदन कुशवाहा (14), आदर्श मलिक (16), लाल बाबू (15), गौरव कुमार (11), करन कुमार (13), प्रियेश (13),अश्विन प्रताप यादव(15),आकाश कन्नौजिया (15), अभिषेक (16), नीतेश (13) सहित 60 छात्रों को इलाज के लिए देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

यहां कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में 350 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। प्रधानाचार्य सूर्यकांत राय ने इसकी जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर को दी। समाज कल्याण अधिकारी ने मामले से सीएमओ को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही सीएमओ के निर्देश पर स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई। टीम ने बच्चों की तबीयत की जांच की।इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया कि स्कूल के कुछ बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर जांच किया, सभी बच्चों की तबीयत ठीक है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं। आज पुनः महर्षि देवरा बाबा मेडिकल कॉलेज में आ कर देखी हूँ। डॉक्टरों की टीम बच्चों को देख रही है ।

वहीं परिवार के लोगों से बात करने पर बताया कि बच्चों ने छोला खाया है। छोले खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!