Saturday, April 12, 2025

उत्तर प्रदेश के 60 तहसीलदार जल्द बनेंगे SDM, प्रमोशन की प्रक्रिया तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 60 तहसीलदारों को जल्द ही प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उन्हें प्रमोट कर एसडीएम (उपजिलाधिकारी) बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने इन तहसीलदारों को पीसीएस कैडर में शामिल करने के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश

विभागीय कमेटी द्वारा नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सूची आयोग को भेजी गई है। प्रमोशन का यह इंतजार काफी लंबा था, लेकिन अब तहसीलदारों को यह खुशखबरी मिलने जा रही है। UPPSC इन अधिकारियों के दस्तावेजों की जांच करेगा और फिर नियुक्ति विभाग को प्रस्ताव भेजेगा। अंतिम आदेश राज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में डीएम के आदेश से व्यापारियों में डर- व्यापारी नेता बोले, शुल्क जमा करो तो खोल सकोगे बंदी के दिन भी बाज़ार !

प्रमोशन के बाद तहसीलदारों को न केवल उपजिलाधिकारी का पद मिलेगा, बल्कि उनके वेतनमान में भी बढ़ोतरी होगी। यह साल उनके करियर के लिए बेहद खास होने जा रहा है। प्रमोशन के कुछ समय बाद, उन्हें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसडीएम के रूप में तैनाती दी जाएगी। इसके चलते जल्द ही बड़े पैमाने पर तबादलों की सूची भी जारी हो सकती है।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने

सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), कानूनगो और लेखपाल के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए थे। इस प्रक्रिया के तहत तहसीलदारों का प्रमोशन किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्यों को और सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

यह भी पढ़ें :  बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय