Sunday, February 2, 2025

गाजियाबाद में सड़क पर शराब पीने वाले 692 का किया चालान

गाजियाबाद। गाजियाबाद में सड़क किनारे शराब पीने वालों के खिलाफ तीनों जोन की पुलिस ने फिर से अभियान चलाया। इस दौरान नगर पुलिस ने 287, ट्रांस हिंडन ने 141 और ग्रामीण क्षेत्र में 264 लोगों को पकड़ा और थाने ले गई। पकड़े गए 692 लोगों का मेडिकल परीक्षण कर पुलिस एक्ट 34 के तहत चालान किया गया।

सीतारमण ने मध्यम वर्ग को दिया बड़ा तोहफा, वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये तक नहीं देना होगा आयकर

 

डीसीपी सिटी राजेश कुमार कुमार ने बताया कि शाम सात से नौ बजे तक सड़क किनारे, खोखे और चबूतरों पर खुले में और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ तीनों जोन की पुलिस का अभियान जारी है। सिटी जोन के कोतवाली नगर में 46, विजयनगर ने 42, सिहानी गेट ने 32, नंदग्राम ने 70, कविनगर ने 46, मधुबन बापूधाम ने 51 सहित कुल 287 लोगों को पकड़ा।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

 

वहीं, देहात जोन पुलिस के थाना लोनी ने 27, ट्रॉनिका सिटी ने 35, अंकुर विहार ने 15, लोनी बॉर्डर ने 21, मसूरी ने 14, मुरादनगर ने 46, मोदीनगर ने 23, निवाड़ी ने 06, भोजपुर 10, वेव सिटी ने 24, क्रॉसिंग रिपब्लिक ने 43 सहित कुल 264 लोगों को पकड़ा। जबकि ट्रांस हिंडन जोन पुलिस के इंदिरापुरम ने 32, कौशांबी ने 15, खोड़ा ने 18, साहिबाबाद ने 31, लिंकरोड ने 18, शालीमार गार्डन ने 09, टीलामोड़ ने 18 सहित कुल 141 लोगों को सड़क किनारे शराब पीते पकड़ा।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय