नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोविड से 7 मौतों के मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को भी शहर में सात मौतें हुई थीं, जो इस साल अब तक का सबसे ज्यादा बड़ा अकड़ा है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस के मामलों में और गिरावट देखी गई। सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 16.90 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ 865 नए मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 20,37,061 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,620 हो गई। दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,279 थी। इसमें से कुल 3,143 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं। राजधानी में कोरोना को लेकर तैयार 7,974 कोविड बिस्तरों में से केवल 296 पर मरीज भर्ती हैं।
चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के चलते ही लगता कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए और अपने बूस्टर डोज लेने चाहिए।
भारत में कोविड मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज (27 अप्रैल) भारत में 9,355 नए कोरोनोवायरस केस सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामले घटकर 57,410 रह गए हैं। 26 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है।