Saturday, May 3, 2025

मायावती की भतीजी हुई दहेज प्रताड़ना का शिकार, हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष समेत 7 पर केस दर्ज

हापुड़ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी के साथ दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल, पति विशाल और अन्य पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

भाकियू टिकैत गुट के नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या, हजारों किसानों ने शव नहीं उठने दिए, हंगामा रहा जारी

पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद ससुराल पक्ष ने एक फ्लैट और 50 लाख रुपये की दहेज की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे बार-बार प्रताड़ित किया गया। शिकायत में कहा गया है कि पति विशाल का व्यवहार बेहद हिंसक हो गया था और वह मांसपेशियां बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लेता था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति अस्थिर हो गई थी।

बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर हमला

इस मामले में पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पुष्पा देवी सहित कुल 7 लोगों को नामजद किया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

[irp cats=”24”]

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष एक प्रभावशाली जनप्रतिनिधि हैं, जिस कारण यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। विपक्षी दलों ने बसपा प्रमुख मायावती से इस मुद्दे पर स्पष्ट प्रतिक्रिया की मांग की है। हालांकि, अब तक मायावती की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मेरठ एनएच-58 पर राजरानी होटल में छापा, हाई-प्रोफाइल जुआ रैकेट का पर्दाफाश

 

पीड़िता ने यह आशंका भी जताई है कि आरोपी प्रभावशाली और राजनीतिक रूप से जुड़े हुए हैं, इसलिए उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय