Tuesday, February 11, 2025

एनसीआर में घरों के लोहे की फेन्सिंग तार व जाली काटकर पोरी करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। एनसीआर में रहने वाले लोगों के घरों के लोहे की फेन्सिंग तार व जाली काटकर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना दादरी पुलिस ने 7 शातिर चोरों को किया है। चोरों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, 28 पीस चेन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल (कीमत करीब 3 लाख रूपये), 2900 रूपये नकद (चोरी के) तथा एक वाहन अशोक लिलेण्ड बरामद हुआ है। इस गिरोह द्वारा कुछ दिन पूर्व दादरी क्षेत्र में रहने वाले में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए कीमत की जेवरात और 10 हजार रुपए नकद चोरी करने की घटना की गई थी। बदमाशों ने चोरी की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है।

 

 

 

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

 

थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि साहिल पुत्र समिस्टर निवासी समाउद्दीनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जनवरी को सुबह 2 बजे के करीब वह अपने परिवार सहित अपने घर में सोए हुए था, तभी अज्ञात चोर उनके घर में घुसे। चोरों नेघर से सोने की पेंडल, सोने की अंगूठी, 10 हजार रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 चोर सतीश पुत्र स्व. रूपचन्द जोगी, सोनू पुत्र स्व. बलजीत, सुमित पुत्र वीरपाल, प्रशान्त उर्फ कल्लन पुत्र स्व. सतपाल, दर्शन पुत्र राकेश, नूर मोहम्मद पुत्र स्व. असगर तथा तनिश कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व. श्याम सिंह को थाना क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जाने वाले बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 

बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा

 

 

अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा मय जिन्दा कारतूस, 1 अवैध चाकू, ब्लेड, आरी, प्लास व 28 पीस चेन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे ब्लेड व आरी से लोहे की फेन्सिंग तार, जाली काटते हैं व प्लास से उसको अलग करके बाहर कर देते है। उसके बाद घरों में चोरी कर मिलने वाले रुपयों को आपस में बांट लेते हैं।

 

 

 

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

 

इसके अलावा इसी थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एनटीपीसी कट के पास से फिरोज नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस मिला है। बदमाश लूटपाट करने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय