Friday, April 18, 2025

मुजफ्फरनगर में ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में बड़े उत्साह से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

मुजफ्फरनगर। ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंगो से ओत प्रोत महाविद्यालय की छटा अलग ही दिखाई दे रही थी।

 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के आने पर डॉ संगीता चौधरी एवं डॉ योगिता शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया उसके उपरांत महाविद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथियों में पंकज अग्रवाल, अंकुर गर्ग, सुभाष चंद्र गुप्ता, योगेंद्र जैन और रमेश रहेl तत्पश्चात सामूहिक रूप से खड़े होकर राष्ट्रगान गाया गया तथा श्रीमती शिवानी शर्मा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा झंडा गीत और वंदे मातरम का सुंदर वचन किया गया l

 

 

इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए सावित्रीबाई हाल में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके डॉ संगीता चौधरी द्वारा सभी सम्मानित अतिथि गणों के साथ स्वर्गीय मूलचंद,स्वर्गीय नेकी राम जिन्होंने कॉलेज के लिए हर संभव प्रयास किये,का परिचय दिया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया जिसमें मुस्कान, काजल,सबिया, रितिका, अनुष्का और शाहीन ने बड़ी उत्साह के साथ देशभक्ति गीत पर नृत्य किया l

 

 

अन्य कार्यक्रमों में मौलिक अधिकारों से संबंधित एक नाटक, श्री रामचंद्र जी की भक्ति पर नृत्य, बीएससी की छात्राओं द्वारा देश के युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से नृत्य, युक्ति द्वारा भाषण,सलोनी द्वारा एकल नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतीकरण दी गई।

 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती यशु शर्मा तथा समन्वयं डॉ भावना गोयल ने किया l पंकज अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र का अर्थ है आम जनता के हाथ में बागडोर का होना जिसके लिए आवश्यक है सदा हमारी सकारात्मक सोच l

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय