Thursday, April 17, 2025

भाजपा सरकार में हर तरफ विकास हो रहा है, अपराधी या तो प्रदेश से बाहर हो गए हैं या फिर सलाखों के पीछे : राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान

सहारनपुर (सरसावा)। राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ विकास हो रहा है। हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कराए जा रहे हैं। अपराधी या तो प्रदेश से बाहर हो गए हैं या फिर सलाखों के पीछे।

राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने झबीरण के ग्रामीणों की मांग पर गांव में पशु चिकित्सालय बनवाने की घोषणा की। राज्यमंत्री संजीव बालियान झबीरण गांव में रजत पदक विजेता प्राची चौधरी के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया। इसके बाद खेल जगत में अपने नाम का डंका बजाने वाली प्राची चौधरी को सम्मानित किया।
 
राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा खिलाड़ियों से लेकर किसानों की हितैषी सरकार है। एशियाड खेलों में यूपी के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर नाम रोशन किया है। सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्राची ने यूपी पुलिस में कार्यरत अपनी बहन का तबादला मेरठ जोन में कराने की मांग रखी। इसके अलावा ग्रामीणों ने पशु अस्पताल और खेल स्टेडियम की मांग रखी। उन्होंने स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। कार्यक्रम के बाद वह प्राची चौधरी के आवास पर गए और प्राची की माता राजेश देवी और पिता जयवीर समेत अन्य लोगों को बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी।
उधर, कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री ने जीवाला गांव पहुंचकर बेहट से पूर्व विधायक रहे महावीर राणा के निधन पर शाेक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम ने झबीरण गांव को गोद लेने की घोषणा की। इसके साथ ही हाईवे से लेकर गांव तक करीब 1200 मीटर की सीसी रोड बनवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव का हर संभव विकास कराया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक मुकेश चौधरी, ग्राम प्रधान भंवर सिंह, पूर्व प्रधान राजू चौधरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  असली जेवर दिखाकर 26.90 लाख की ठगी: सहारनपुर में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, नकली जेवर से व्यापारी को बनाया शिकार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय