धर्मशाला। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पिछले मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में शामिल किए गए हैं। मैच में न्यूजीलैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।