गुरुग्राम। यहां सेक्टर-57 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मलबे में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि इसमें एक पशु की मौत हो गई और आसपास के घरों के शीशे टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-57 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान के पास मलबा पड़ा था। गुरुवार को इस मलबे में जोरदार धमाका हुआ। वहां पर एक पशु धमाके इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे भी टूट गए। एसीपी कपिल एहलावत ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की कंट्रोल रूम से इस ब्लास्ट की सूचना मिली थी। पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस ब्लास्ट में घरों के शीशे भी टूटे हैं। फिलहाल इस मामले में लगातार तफ्तीश जारी है। जांच के बाद ही इस पूरी घटना का सच सामने आएगा।