Saturday, April 12, 2025

मुरादाबाद में 31 अक्टूबर को कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

मुरादाबाद। ‘दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी’ मुरादाबाद की कार्यकारिणी की बैठक बार सभागार में शनिवार को सम्पन्न हुई। इसमें रजिस्ट्री ऑफिस को कलेक्ट्रेट परिसर में पुनः लाने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में ‘दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी’ के महासचिव अभय ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ताओं की बीते दो वर्षों से रजिस्ट्री ऑफिस को कचहरी परिसर में वापस लाने की मांग चल रही है, पर शासन- प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे अधिवक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। रजिस्ट्री ऑफिस को वापस कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता 31 अक्टूबर को कचहरी में कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में बार एसोसिएशन के सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, देशराज शर्मा,मनीष प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, सलीम अहमद, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह,राम पांडे आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने तथा संचालन महासचिव अभय कुमार सिंह ने की।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद, 348 पेटियों के साथ एक गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय