मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र निवासी से उसके मित्र पुलिस कांस्टेबल द्वारा उनके बेटे को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित कांस्टेबल के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित कांस्टेबल वर्तमान में बदायूं पुलिस लाइन में तैनात है।
थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र लांगी खुर्द निवासी मदन सिंह की पत्नी उर्मिला देवी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मूलरूप से मथुरा जिले में धरमपुर ढाना जीवना निवासी कांस्टेबल कौशल वर्ष 2018 में मुरादाबाद में तैनात था। उसी दौरान से कौशल से उनके पति मदन सिंह से काफी घनिष्ठता हो गई थी। कौशल और उसकी पत्नी पूनम का उनके घर तक आना-जाना हो गया था। उर्मिला ने बताया कि उनका बेटा जोगेंद्र सिंह बेरोजगार था। जिस पर कौशल ने उसे पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही। उर्मिला ने आरोप लगाया कि आरोपित पुलिस कांस्टेबल कौशल कुमार ने उनके पति से जोगेंद्र सिंह की नौकरी के नाम पर छह लाख रुपये ले लिए थे। मदन सिंह ने यह रकम रघुनाथपुर गांव में तीन बीघे खेत बेचकर जुटाई थी। इसी दौरान आरोपित कांस्टेबल का ट्रांसफर मुरादाबाद से बदायूं जिले में हो गया था। बेटे को नौकरी न मिलने पर पीड़ित परिवार लगातार कांस्टेबल कौशल कुमार से फोन पर संपर्क करता रहा। मदन सिंह की पत्नी ने आगे कहा कि आरोपित कांस्टेबल पैसा लौटाने की बात कहकर अपने उनके पति को बीती 19 जुलाई को मथुरा ले गया था, जहां हादसे में उनकी मौत हो गई।
उर्मिला ने बताया कि पति की मौत और छह लाख की रकम चले जाने के बाद बिटिया की शादी भी नहीं हो पाई। उर्मिला देवी ने शनिवार को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपित कांस्टेबल कौशल के विरुद्ध तहरीर दी थी। सिविल लाइन एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित कांस्टेबल कौशल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित कांस्टेबल वर्तमान में बदायूं पुलिस लाइन में तैनात है।