सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है। वन कर्मियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर निवासी जयप्रकाश ने एक मोर सालों से पाल रखा था। राष्ट्रीय पक्षी मोर हमेशा इसी के घर के आसपास रहता था। आज रविवार को जयप्रकाश का किसी बात को लेकर पड़ोस की एक महिला से विवाद हो गया।
विवाद के बाद आरोप है कि महिला ने डंडे से पीट पीटकर मोर को मारा। इससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना रायपुर थाना एवं वन विभाग के माची रेंज के कर्मचारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया। वन कर्मियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।