बागपत। बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बिनौली फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार की तड़के एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा होने पर यह ट्रेन फाटक पर ही खड़ी रही। सूचना पर पहुंची जीआरपी व रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दरअसल, सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन शनिवार की तड़के बड़ौत में बिनौली रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तो एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। यह पता नहीं चल सका है कि व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई या फिर वह ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया। इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी।
सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त न होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, रेलवे फाटक पर यह ट्रेन काफी देर तक यहीं खड़ी रही। ट्रेन में सवार यात्री खड़ी ट्रेन से उतरकर पैदल ही रेलवे स्टेशन व दूसरी जगह रवाना हुए।
उधर, जीआरपी इंस्पेक्टर उधम सिंह तालान ने बताया कि ट्रेन से कटे व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।