मेरठ। मेरठ के सरधना में नगरपालिका सभासदों ने स्वकर प्रणाली के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। सभासदों साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 24 फरवरी से पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
तहसील पहुंचे नगर पालिका के सभासद राहुल पाल, शाहिद, तनिका जैन, फिरदौस, तारिक हसन, शानू जैन, शहजाद सितारा, फरमान अंसारी आदि ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में स्वकर प्रणाली लागू किया जाना प्रस्तावित है। बोर्ड बैठक में विरोध के बाद भी पालिका प्रशासन स्वकर प्रणाली को लागू करने की जिद पर अड़ा है। सभासदों ने बताया कि स्वकर प्रणाली लागू होने के बाद जलकर व गृहकर की दरों में बढ़ोतरी होगी। जिससे कस्बे के लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
आरोप है कि सरकार की स्वकर प्रणाली लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित करेगी। सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। सभासदों ने चेतावनी दी है कि कस्बे में स्वकर प्रणाली व्यवस्था को वापस नहीं लिया गया तो वह 24 फरवरी से नगर पालिका में अनिश्चिकालीन धरना देंगे।
इस संबंध में एसडीएम नारायणी भाटिया का कहना है कि सभासदों के ज्ञापन को शासन को भेजा जाएगा। स्वकर प्रणाली व्यवस्था सुचारू करना सरकार का काम है। इस दौरान सभासद खालिद, मन्नान, फरमान अंसारी, मुकेश, दानिस्ता, शकील अहमद मौजूद रहे।