हमीरपुर। कटखने पागल कुत्ते ने लगभग 36 लोगों को काटकर पूरे मोहल्ले में शनिवार को आतंक फैला दिया, जिसके चलते दीपावली जैसे त्योहार में भी लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं।
मौजूदा कस्बे के मोहल्ला सिचौली पुरवा में एक कटखने पागल कुत्ते ने करीब 36 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते के आतंक से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी लोग अपने घर से निकलने से डर रहे हैं, जबकि मोहल्ले वालों ने पागल कटखने कुत्ते के डर से अपने बच्चों को घरों में ही कैद कर दिया है।
अधिकांश घायलों का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें अनीस खान, नासिर खान, संजय वर्मा, लल्लू पण्डित, सुमन यादव, सुरेंद्र, शहजाद, शन्नू, नीरज और रामबाबू सहित लोगों को पागल कुत्ता अपना शिकार बना चुका है।