नोएडा/गाजियाबाद। दीपावली पर नोएडा और गाजियाबाद में जमकर आतिशबाजी हुई। लोगों ने खूब पटाखे जलाए। लेकिन बावजूद इसके गनीमत यह है कि नोएडा और गाजियाबाद में अभी भी एक्यूआई डेंजर जोन में नहीं पहुंचा है और आंकड़ा 300 से नीचे ही दिख रहा है।
उधर, दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई बेहद खतरनाक स्थिति में है। नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार सुबह को वातावरण में हल्की धुंध दिखाई दी।
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद और नोएडा दोनों जगहों पर सुबह हुई अपडेट में लिए गए आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में एक्यूआई 268 और ग्रेटर नोएडा में 294 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा में आंकड़ा 300 के पार पहुंचता दिखाई दे रहा है।
दिवाली की रात हुई आतिशबाजी की वजह से यह आंकड़ा 300 के पार पहुंचा है। फिलहाल मौसम साफ है और लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बीते दिन हुई बारिश की वजह से ही प्रदूषण से लोगों को काफी हद तक निजात मिली थी।
अब अगर जल्द ही तेज हवाएं नहीं चली और बारिश नहीं हुई तो फिर एक बार हालात बद से बदतर हो सकते हैं।