नोएडा। नोएडा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस में आज दोपहर को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बस में आग लग गई। इस आग में यात्रियों का लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। इस बस में ज्यादातर यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने घर बिहार जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में लोगों का केवल सामान जला, जान बच गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज दोपहर को सूचना मिली कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर-96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में आग लगी है। इस सूचना पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काफी मश्कत के बाद काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस बस में लगभग 60 सवारी थी। जो नोएडा सेक्टर-37 से चलकर सिवान बिहार के लिए जा रही थी। जांच में पता चला है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई।
वहीं यात्रियों ने बताया कि सिवान बिहार के लिए जा रही बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी थी। आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार सभी यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने घर बिहार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस आग में यात्रियों का लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया।