मेरठ। आसमान में कल पांच सौ से अधिक कबूतर उड़ान भरेंगे और वह भी केवल एक किलो मिठाई के लिए। उड़ाने के लिए इन कबूतरों को विशेष डाइट दी जा रही है।
सोमवार यानी 20 नवंबर को दिल्ली और मेरठ के कबूतरबाजों के बीच एक बड़ी प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें दोनों ही टीमों के 271-271 कबूतर हापुड़ रोड के इम्लियान मोहल्ले में उड़ान भरेंगे।
मेरठ के खलीफा हाजी राशिद ने बताया कि दूसरी टीम में दिल्ली की जहांगीरपुरी के रहने वाले नीटा उस्ताद के कबूतर शामिल हैं। दोनों तरफ से मद्रासी और पंजाबी नस्ल के 542 कबूतर उड़ेंगे।
खास बात यह है कि कबूतरबाजी की यह प्रतियोगिता मात्र एक किलो मिठाई के लिए आयोजित की जा रही है। हाजी राशिद ने बताया कि इन कबूतरों को पिछले छह महीनों से इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है। इन्हें बादाम-पिस्ता और जड़ी बूटियों की डाइट दी जा रही है। कबूतरों की डाइट में ही अब तक लाखों रुपए का खर्च हो चुका है।