मीरापुर। ग्राम मुकल्लमपुरा निवासी एक सगे भाई के द्वारा रूपये हडपने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा सगे भाई व भतीजो के विरूद्ध न्यायालय के आदेश पर थाना मीरापुर में दर्ज करा दिया है।
थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार ग्राम मुकल्लमपुरा निवासी राकेश चौहान पुत्र राजाराम चौहान पूर्व प्रधान ने एक दशक पूर्व भूम्मा रोड पर बैंक द्वारा ऋण लेकर एक कोल्ड स्टोरेज बनाया था। कोल्ड स्टोरेज तकनीकी कमियों के कारण बंद हो गया था, जिस कारण राकेश बैंक का ऋण समय पर नही दे पाया था। बैंक के 17 लाख 5० हजार रूपये राकेश की ओर बकाया चल रहे थे, जिसके चलते बैंक ने रूपये न देने पर मकान को सील करने का आदेश जारी कर दिया था।
इसके बाद राकेश अपनी समस्या को लेकर अपने सगे भाई नागेन्द्र के पास पहुंचा और अपना ऋण चुकाने के लिए उधार रूपये ले लिये। नागेन्द्र ने दो बार में उसे बैंक के माध्यम से 17 लाख 5० हजार रूपये अपने भाई राकेश को उधार दे दिये। काफी समय से नागेन्द्र अपने दिये रूपये लेने के लिए बार बार राकेश के पास जा रहा था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था। कुछ दिन पूर्व जब नागेन्द्र अपने घर में बैठा था तब राकेश चौहान अपने दो बेटो सनी व सूर्य तथा अपराधिक प्रवृति के दो अज्ञात लोगो को लेकर उनके घर जा पहुंचा और धमकी दी कि यदि रूपये मांगे तो इन बदमाशों के द्वारा तुम्हारी हत्या करवा देंगे।
इसके बाद नागेन्द्र ने एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पडी। सिविल जज एफटीसी-2 के आदेश पर नागेन्द्र ने थाना मीरापुर में अपने सगे भाई़ राकेश कुमार पुत्र राजाराम एवं अपने भतीजे सनी प्रताप चौहान पुत्र राकेश कुमार, सूर्या प्रताप चौहान पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम मुकल्लमपुरा मजरा कैथोडा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर व दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।