शामली। शहर के शुगर मिल कालोनी निवासी एक युवक विभिन्न प्रांतों की संस्कृतिक, भाषा व रहन सहन को जानकर युवाओं को जागरूक करने के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकला है। युवक बाईक पर सवार होकर यात्रा करेगा। यात्रा पर जाने से पूर्व युवक ने मंदिर में पूजा अर्चना कर बडे बुर्जुगों का आर्शीवाद लिया।
शहर शुगर मिल कालोनी निवासी शशिकांत शर्मा गुडगांव की एक कंपनी में नौकरी करता है। जबकि पिता शिवशंकर शुगर मिल में कार्यरत है। युवक शनिवार को श्री मंदिर हनुमान टीला पर राईडर की वेशभूषा में पहुंचा तो लोगों को उत्सुकता हुई। पूछे जाने पर युवक ने बताया कि वह बाईक से पिछले 6 वर्षो से भारत के गुजरात, हैदराबाद, महाराष्ट्र, रामेश्वरम आदि धार्मिक यात्राओं को पूर्ण कर चुका है। अब उसकी इच्छा मान सरावर व आदि कैलाश पर पर्वत पर जाने की है। उसने बताया कि पुरानी संस्कृतिक के चलते हर प्रदेश में जाने की उत्सुकता लगी रहती है। वह हिन्दु धर्म की संस्कृतियों को जानकर प्रचार प्रसार करता है। आगामी 15 दिन में वह उक्त यात्रा को पूरी कर वहां की संस्कृतिक, भाषा व रहन सहन को जानकर युवाओं को जागरूक करेगा ताकि लोगों की आधुनिक जीवन शैली में देश और धर्म की संस्कृति को भी बढाया जा सके।