मुजफ्फरनगर। एसडीएम मोनालिसा जौहरी तीर्थनगरी शुक्रताल में कार्तिक गंगा स्नान मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेने पहुँच गयी। जहाँ मौके पर पहुँचकर उपजिलाधिकारी न्यायिक खतौली मोनालिसा जौहरी ने गंगापुल से दुर्गाधाम फिरोजपुर बहपुरा होते हुए मोरना पेट्रोल पंप के सामने हरिदास पार्किंग तक पैदल घूम घूम कर निरीक्षण किया ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली गयी व मौके पर तैनात पुलिस बल को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए तथा घाटो पर जाकर स्वयं स्थिति का जायजा लिया गया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्रान्तर्गत तीर्थनगरी शुक्रताल में कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन किया गया है इस अवसर पर जनपद के अतिरिकत अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में अपने अपने वाहनों के साथ मेले में भाग लेने एवं धार्मिक लाभ उठाने हेतु पधारते हैं इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिम्मेदारी दी गयी जिसका पालन कराया जा रहा है।