कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह की बुधवार को कोलकाता में होने वाली रैली के मद्देनजर पुलिस ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार सुबह बताया कि उपायुक्त और सहायक आयुक्त रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी एस्प्लेनेड क्षेत्र में तैनात रहेंगे, जहां शाह रैली को संबोधित करने वाले हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं कि शाह की रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।’’उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में कार्यक्रम स्थल को छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जो छह उपायुक्तों की निगरानी में होगा। सहायक आयुक्त और अन्य पुलिस कर्मी उपायुक्त की सहायता करेंगे। शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, हालांकि रैली के मद्देनजर आरआर एवेन्यू, डोरिना क्रॉसिंग, बेंटिक स्ट्रीट और वाटरलू स्ट्रीट में यातायात कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों को सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच शहर के मध्य भाग में सड़कों पर आवाजाही से बचने की सलाह दी है।’’
राज्य प्रशासन ने शुरू में उस स्थान पर भाजपा की रैली का विरोध किया था, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को अपनी शहीद दिवस रैली आयोजित करती है। हालांकि, बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ और खंडपीठ दोनों ने भाजपा को आयोजन के लिए अनुमति दे दी थी।