बागपत। बड़ौत के टीकरी कस्बा निवासी राठी खाप के चौधरी ब्रह्म सिंह राठी का 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार को राठी खाप चौधरी के निधन से गमगीन माहौल है। उनके अंतिम संस्कार में हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राठी खाप के गांव सहित दूर.दराज से गणमान्य लोग शामिल हुए।
टीकरी कस्बा निवासी राठी खाप चौधरी ब्रह्म सिंह राठी ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। जिससे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक हरियाणा कृष्णपाल राठी, पूर्व चेयरमैन महकसिंह राठी, श्रीपाल राठी, मोहनवीर राठी, धीरसिंह राठी, जगदीश राठी, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, राठी खाप प्रतिनिधि सहित अन्य काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।
राठी खाप के लगभग 350 गांवों के चौधरी थे ब्रहम सिंह राठी
स्वर्गीय ब्रहम सिंह राठी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों के लगभग 350 गांवों के राठी खाप के चौधरी थे। उनके निधन पर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।