कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कानपुर जनपद न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के दौरान इरफान बोले इंसाफ होकर रहेगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी को गैंगस्टर और फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा सहित चार मामलों में न्यायालय में पेशी के लिए महाराजगंज जनपद से लाया गया था।
सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल एवं पीएसी लगी हुई थी। सोमवार को सुबह सपा विधायक को महाराजगंज जेल से लाया गया। इस दौरान विधायक के समर्थक और परिवार के लोग भी न्यायालय पहुंचे थे। विधायक ने अपने समर्थकों से कहा कि मुझे न्यायालय से इंसाफ अवश्य मिलेगा। मुझे न्याय पर पूरा भरोसा है।