शामली। जिला कांग्रेस कमैटी के पदाधिकारियों ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। जिसमें उन्होने किसानों की डीएपी खाद की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल की बुआई चल रही है। कुछ किसानों के द्वारा खाद डालने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में खेतों में डालने वाले डीएपी खाद की कमी के चलते देश का अन्नदाता परेशान है। साथ ही सरकार के द्वारा डीएपी खाद के मूल्य में बेहतशा वृद्धि कर दी गई है। जिस कारण किसानों के सामने परेशानियों खडी हो गई है। यह देश के अन्नदाता के साथ अन्याय है।
उन्हांने मांग की कि किसानों को डीएपी खाद आसानी से उपलब्ध कराया जाए तथा डीएपी खाद के मूल्य में की गई बेहताशा वृद्धि को वापिस लेकर कम मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, संदीप, अरविन्द झंझोट, रोहताश सैनी, आशू एडवोकेट, रमेशचंद वर्मा, महाबीर सैनी, वासिम, रामशरण, रामपाल पांचाल आदि मौजूद रहे।