गाजियाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोर्ड फ़ॉर वेटरन्स क्रिकेट इन इंडिया(बीवीसीआई) के ब्रांड अम्बेसडर होंगे। इसके अलावा भी एक दो और खिलाड़ियों को ब्रांड अम्बेसडर बनाया जाएगा।
यह निर्णय बीवीसीआई की बैठक में सोमवार को लिया गया। इसके अलावा बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद बीवीसीआई के उपाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया कि आज कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, विनोद फड़के (गोवा) के नेतृत्व में सभी छह फ़्रांचीस टीम के मालिकों के साथबैठक हुई।
बैठक में लीग को 22 फ़रवरी से आरंभ करके 4 मार्च तक संपन्न कराया जायेगा,लीग का नियो स्पोर्ट , डी डी स्पोर्ट पर सीधा प्रसारण कराया जायेगा। कई नये अंतर्राष्ट्रीय व देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों को और शामिल किया जाएगा। ब्रांड एंबेसडर के रूप में सौरभ गांगुली व अन्य एकदो खिलाड़ियों को रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी गेमिग एप या संदिग्ध को स्पोर्न्सर नहीं नहीं रखा जाएगा। साथ ही लीग पूर्णतया बीवीसीआई के नियम के तहत किया जाएगा ।