शामली। रविवार को जिलेभर में ठंड का प्रकोप बना रहा। सवेरे आसपास देहात क्षेत्रों में आसपास में घना कोहरा रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और धूप निकलने के बावजूद मौसम में ठिठुरन बनी रही। देर शाम सर्द हवाओं के चलने से लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पडा। जिस कारण लोग बाजारों से जल्दी से ही गायब हो गए थे और घरों में दुबके रहे।
रविवार के मौसम का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। शहर में सवेरे से आसमान पूरी तरह से साफ था, लेकिन आसपास देहात क्षेत्रों व हाईवों पर घना कोहरा आसमान में छाया रहा। जिससे वाहन चालकों को अपने गणत्वयों की ओर जाने में दिक्कतों का सामना करना पडा।
दिन के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत जरूर मिली, लेकिन शाम 4 बजे से बाद ही अचानक आसमान में बादल छाये जाने और सर्द हवाओं के चलने से लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पडा। शाम के समय 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवाऐं चल रही थी।
जिससे लोग जल्दी से ही घरों की ओर जाना शुरू हो गए थे। रात्रि के समय लोग बाजारों में नही निकले और रात्रि 9 बजे से ही सडकों पर सन्नाटा पसर गया था। लोगों का कहना है कि सर्दी का सितम शुरू हो गया है, लेकिन नगर पालिका द्वारा शहर में अलाव की कोई व्यवस्था नही की गई, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।