नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी हैं। दिवालिया प्रक्रिया की दौर से गुजर रही गो फर्स्ट ने इससे पहले अपनी उड़ानें 28 जून तक रद्द की थीं।
गो फर्स्ट ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 30 जून तक की शेडेयूल गो फर्स्ट की फ्लाइट्स रद्द की गई है। कंपनी ने फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों को सहायता देने के लिए नई वेबसाइट gofirstclaims.in/claims भी लॉन्च की है, जिस पर रिफंड संबंधी अपनी सभी जानकारी देनी होगी। इसके बाद एयरलाइंस रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगी।
गो फर्स्ट एयरलाइन के क्रेडिटर्स ने 425 करोड़ रुपये की अंतरिम फंडिंग को अपनी मंजूरी दी है। हालांकि, अभी इस योजना को संबंधित बैंकों के निदेशक मंडलों की मंजूरी मिलनी बाकी है। बैंकों के बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी लेनी पड़ेगी।