शामली। सडक सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत मंगलवार को संभागीय परिवहन विभाग द्वारा कार्यालय में वाहन चालकों व लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान एआरटीओ ने प्राईवेट वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
मंगलवार को शहर के एआरटीओ कार्यालय में सडक सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआरटीओ रोहित राजपूत ने कहा कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सडक सुरक्षा पखवडा चलेगा।
उन्होने प्राईवेट बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, व यूनियन के पदाधिकारियों को सडक सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की शपथ भी ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर 104 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।