गाजियाबाद। सर्दियों में दम घोंटू हवा से की मुख्य वजह जानने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सात हॉट स्पॉट चिन्हित किए लेकिन विभाग इन हॉट स्पॉट की न तो निगरानी कर रहा है और ना ही रोकथाम के लिए किसी की तैनाती की गई है। इन जगहों पर प्रदूषण के कारण को कम करने कि लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से कोई टीम निरीक्षण भी नहीं कर रही है। यही वजह है कि ग्रैप लागू होने के बावजूद लगभग सभी हॉट स्पाॅट पर नियमों का उल्लंघन बदस्तूर जारी है। हॉट स्पाॅट साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को भी इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही, जिससे धूल उड़ती रही। वहीं, साइट चार औद्योगिक क्षेत्र के फैक्टरियों से धुआं भी निकलता रहा।
लोनी में जहां कई जगहों पर खुले में निर्माण सामग्री रखे हुए हैं। वहीं, वैशाली और वसुंधरा में शुक्रवार को निर्माण कार्य चलता रहा। ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां लागू हैं बावजूद इसके हॉट स्पॉट पर ही नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार का कहना है कि हॉट स्पॉट प्रदूषण कारकों को ध्यान में रखकर तय किया गया था। हमारी टीम काम कर रही है, जहां लापरवाही होती है व शिकायत मिलने पर विभाग कार्रवाई कर रहा है।