गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एनएच-9 पर सड़क किनारे खड़ी पिकअप में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज गति से जा रहे ट्रक की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई।
एसीपी वेव सिटी लिपी नगायच ने बताया सुबह एक चालक हापुड़़ से पिकअप में ब्रेड लेकर दिल्ली जा रहा था। करीब साढ़े नौ बजे एनएच-9 पर मणिपाल अस्पताल के सामने पिकअप का पहिया फट गया। चालक ने पिकअप को सड़क किनारे खड़ा किया और टायर देखने लगा। इसी दौरान तेज गति से आए बाइक सवार पवन कुमार (22) निवासी सेक्टर-23 संजयनगर ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया। वहीं, पिकअप को बचाने के चक्कर में पानी की बोतल से भरा एक कैंटर भी पलट गया। जिससे हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दादरी से कुंडली जाने वाले मार्ग बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक शंकर लाल मीणा (29) निवासी मीणा काबाज लूणवा जनपद नागौर राजस्थान की मौत हो गई। एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर वाहन चालकों की तलाश की जा रही है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।