मेरठ। एमडी पीवीवीएनएल ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम मुरादाबाद के 33/11 kV दिल्ली रोड उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकेन्द्र की अर्थिंग, उपकेन्द्र पर उपलब्ध विद्युत उपकरणों की मेंटेनेंस के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर आदि उपकरण चेक किए।
निरीक्षण में आग बुझाने के लिए, बाल्टी में बालू नहीं पाए जाने पर प्रबंध निदेशक ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिजलीघर और यार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा की प्रत्येक बिजलीघर को आदर्श बिजलीघर बनाया जाए।
बिजलीघरों की अनुरक्षण, साफ-सफाई आदि में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियो को बिजलीघरों का स्थालीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये। प्रबंध निदेशक ने कहा किसी भी दशा मे बिजली दुर्घटना घटित न हो। उन्होंने उपस्थित संविदा कर्मियों से इन्सेंटिव स्कीम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।