Tuesday, April 22, 2025

बागपत में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में लगाया नेत्र परीक्षण कैंप

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गेटवे इंटरनेशनल स्कूल से जनपद में 15 दिसंबर 2023 को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया था। अभियान अभी 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग व यातायात पुलिस निरंतर पखवाड़ा अभियान में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। जिससे दो पहिया वाहन चलाने वाले लोग हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

जिसके क्रम में आज संभागीय परिवहन अधिकारी एके राजपूत के पर्यवेक्षण में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बागपत में सारथी भवन में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. संजीव कुमार शर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा 69 व्यवसायिक वाहन चालकों एवं अन्य लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण करते हुए लोगों को स्वस्थ नेत्र रखने हेतु परामर्श प्रदान किया गया।

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत एके सिंह राजपूत, सम्भागीय परिवहन अधिकारी के अलावा संदीप कुमार जायसवाल, यात्री/मालकर अधिकारी, बागपत, नीतू शर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बागपत एवं कार्यालय के कर्मचारियों व प्रवर्तन कार्मिकों के सहयोग से आयोजन सम्पन्न कराया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय