शामली। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होने आगामी 15 दिनों में समस्याओं का समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को एसई रामकुमार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि आउट सोर्स कर्मचारी को बिना जांच किए कार्य से हटाये जा रहा है। बिना जांच किए कार्य से हटाये जाने वाले कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराई जाये। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति कर हड़ताल के दौरान कार्य से हटाने वाल सविदा कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाये।
विद्युत लाईन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को कम्प्लीट सुरक्षा उपकरण सहित अनुरक्षण सामग्री प्रदान कराई जाये। इसके लिए सम्बन्धित प्रदाता कम्पनी मैसर्स प्राइमवन के प्रतिनिधि प्रशान्त त्यागी द्वारा अवगत कराया गया कि फर्म के द्वारा समस्त आउटसोर्स कार्मिको को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके है, लेकिन उपकरण नही मिले।
विद्युत वितरण मंडल के अन्तर्गत तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों की सैलरी में से ठेकेदारों द्वारा कमीशन लेने सम्बन्धी जांच कराई जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, विजय उर्फ जोनी, अब्दुल कासिफ, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।