छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से पदयात्रा कर लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर लौटते समय अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी बाइपास पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में श्री पटेल और दो अन्य दो को हल्की चोट आई है। वहीं, बाइक सवार की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री पटेल छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार समाप्त कर दोपहर अपने वाहन से छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन सड़क के नीचे उतर गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में श्री पटेल और अन्य दो लोगों को चोट आई है। वहीं, मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी है।