शामली। शहर के हनुमान धाम स्थित अग्रसैन भवन में श्री जैन कन्या इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वृद्ध वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग स्वीप के अन्तर्गत श्री जैन कन्या इंटर कालेज द्वारा शहर के अग्रसैन भवन में वरिष्ठ महिला मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम संतोष कुमार सिंह, डीआईओएस जेएस शाक्य ने संयुक्त रूप से किया।
स्कूल की प्रधानचार्या डा. रूचिता ढाका ने कहा कि वृद्धों को भी अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। जो युवा 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वह अपना मत अवश्य बनवाये। उन्होने कार्यक्रम में पहुंची सबसे अधिक उम्र की मतदाता वृद्ध महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा नाटिका, गीत आदि प्रस्तुत कर मतदान के महत्व को बताया। छात्राओं ने धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन अंजना बंसल, स्वीप कोर्डिनेटर डा. कुणाल सिंह, बीना अग्रवाल, डोली जैन, राधिका, ममतेश आदि मौजूद रहे।