सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कोतवाली मंडी क्षेत्र में पुराना कलसिया रोड पर बदमाशों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हथियारों के बल पर लाखों की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कारोबारी के विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल भी कर दिया है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली मंडी पुलिस ने मौका-मुआयना किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मंडी क्षेत्र के कलसिया रोड पर लकड़ी कारोबारी फुरकान परिवार के साथ रहते हैं। आज तडके चार से पांच बदमाश फुरकान के घर में घुस गए। बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उनके घर की अलमारी में रखे करीब 20 लाख रुपये और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक फुरकान के भाई ने मकान लेने के लिए लोन लिया था। यही रकम उनके घर में रखी थी। सूचना के बाद कोतवाली मंडी प्रभारी पीयूष दीक्षित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।