नयी दिल्ली- कांग्रेस ने आम चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के लिए 24 चुनाव समिति, 51राजनीतिक समिति, घोषणा पत्र समिति तथा अनुशासन समिति का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समिति के सदस्यों के नाम को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।
पार्टी ने वरिष्ठ नेता उदयभान के नेतृत्व में 24 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है जबकि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को 51 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति तथा गीता भुक्कल को 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का दायित्व सौंपा गया है। वरिष्ठ नेता भारत भूषण बत्रा को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। अनुशासन समित का अध्यक्ष महिंद्रा प्रताप को बनाया गया है। समिति में फूलचंद मुलाना और विधायक जगबीर मलिक सदस्य हैं।
श्री उदयभान की अध्यक्षता वाली चुनाव समिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, महेंद्र प्रताप, कुलदीप शर्मा सहित 24 नेताओं को शामिल किया गया है।
प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की अध्यक्षता वाली 51 सदस्य राजनीतिक मामलों की समिति में उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला,दीपेंद्र हुड्डा, आरएस कदियान, कैप्टन अजय यादव सहित 51 वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।
पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के नेतृत्व वाली घोषणा पत्र समिति में वरिष्ठ नेता भारत भूषण बात्रा को संयोजक तथा ममन खान, प्रदीप चौधरी, वरुण मुलाना, संपत सिंह सहित 27 नेताओं को सदस्य बनाया गया है।
अनुशासन समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी महिंद्रा प्रताप को दी गयी है जबकि फूलचंद मुलाना, विधायक जगबीर मलिक तथा चक्रवर्ती शर्मा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।