Tuesday, April 22, 2025

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी, अगले माह होगा आयोजन

लखनऊ – अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की निगाहें अब फरवरी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेेरेमनी (जीबीसी) की तैयारियों में जम गयी हैं।

इस सिलसिले में मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्री मिश्र ने कहा कि अगले माह में प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारी योजनाबद्ध ढंग से काम करें। जीबीसी के लिये जो भी लक्ष्य जिलों को दिये गये हैं, उससे अधिक प्रस्तावों को जीबीसी के लिये तैयार कराने का प्रयास करें। उद्यमियों को हर संभव मदद उपलब्ध करायें। लैण्ड फैसिलिटेशन के लिए सभी जनपदों में विशेष अभियान चलाया जाये। उद्यमियों को जिलों में उपलब्ध भूमि के विकल्प दिये जायें।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक संभावनायें हैं, वहां विशेष प्रयास कर नये एमओयू कराने का प्रयास करें। उन्होंने जिन जनपदों में जीबीसी के लिये चिन्हित किये गये एमओयूज के वेरीफिकेशन का कार्य लम्बित हैं, उन्हें प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों से कहा कि उद्यमी मित्र के अलावा वेरीफिकेशन कार्य के लिये किसी अन्य को भी अधिकृत किया जाये, ताकि वेरीफिकेशन का कार्य समय से पूरा हो जाये।

मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रयास करें। अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ें। इसके अलावा आगामी लोक सभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए इनोवेटिव प्रयास करें। सभी जिलों में जन जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करायी जाये। जिन बूथ पर वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है, उन पर विशेष तौर पर ध्यान दें। इस कार्य में जिला स्तर पर युवक मंगल, दल, महिला मंगल दल, विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, क्लबों आदि का सहयोग लिया जाये।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में सीडीओ कमल किशोर कंडारकर ने संभाला कार्यभार, विकास भवन का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान कहीं कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो। पुलिस व प्रशासन सतर्क रहे और लगातार नजर बनाये रखें।
श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अवशेष सभी विकास खण्डों में आगामी 31 जनवरी तक रोजगार मेला का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाये, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।

बैठक में बताया गया कि द्वितीय चरण में अगले माह पुनः रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 4.0) के तहत 02 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना में महाविद्यालय, माध्यमिक एवं विश्वविद्यालयों को जोड़ा जाये, ताकि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण प्रारम्भ हो सके। बैठक में बताया गया कि इसमें 2858 आईटीआई, 472 पॉलीटेक्निक, 82 इंजीनियर कॉलेज को पंजीकृत कर लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिये प्रशिक्षण केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये। एप्रेंटिशिप स्कीम की भी उद्योग बंधु की बैठक में समीक्षा की जाये। ऐसे अधिष्ठान जहां 3 से 29 कर्मचारी हो तो ऑप्शनल तथा 30 से अधिक तो अनिवार्य रूप से योजना के तहत कर्मचारियों को एप्रेंटिशिप पर रखने के लिये कहें।

इस मौके पर जिलाधिकारी औरैया ने अपने जिले में हेल्थ सेक्टर की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि जिले को पॉपुलेशन फाउण्डेशन ऑफ इंडिया की ओर से 7वां जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें दो लाख रूपये की नगद धनराशि भी मिली है। जनपद में पहली बार तीन फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) को ऑपरेशनलाइज कराकर सीजेरियन ऑपरेशन प्रारम्भ कराया गया। गर्भवती महिलाओं की एचआईवी स्क्रीनिंग में जुलाई, 2023 में जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम देवराज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पुनर्गठन की आवश्यकता - योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय