सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के एसएसपी डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं। आज थाना सदर बाजार प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के चौकी इंचार्ज हसनपुर देवेंद्र कुमार आधाना, हेड कांस्टेबल भूष्पेंद्र व कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने मुखबिर की सूचना पर पन्नुराम पुत्र शंभू सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी दिल्ली रोड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शराब तस्कर के पास से 40 पाउच देशी शराब मसाला जश्न जोश बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।