मेरठ। कारोबारी अभिनव गोयल से बहुमंजिला इमारत के मेंटेनेंस के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अभिनव गोयल ने बताया कि उनकी कंपनी बहुमंजिला इमारतों के मेंटेनेंस का काम करती है। उन्होंने एक सोसायटी की मेंटेनेंस, रंगाई पुताई आदि के लिए ठेकेदार राधेयाम, आकाश, सतेंद्र, मयंक आदि के 22 लाख रुपये अलग-अलग तारीखों में उनके खाते में दिए थे लेकिन रुपया लेने के बाद भी उन्होंने काम नहीं किया और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।
परेशान होकर उन्होंने थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने अंत में कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस बारे में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है।